हरिहरगंज न्यू सब्जी बाजार से समाजसेवी राजीव रंजन की पहल पर गुरुवार के दोपहर 1बजे 35 महिला-पुरुष मरीजों को निशुल्क इलाज के लिए बिश्रामपुर स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुरक्षित बस से भेजा गया। बस से रवाना किए गए इन मरीजों का विभिन्न गंभीर बीमारियों का अस्पताल से जांच कर इलाज के बाद निशुल्क दावा दिया जाएगा।