ऊना विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने जिला की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं और अपराधियों को पकडऩे का काम पंजाब पुलिस कर रही है, जबकि जिला पुलिस नदारद है। सत्ती ने सरकार-प्रशासन से त्वरित राहत व सुरक्षा की मांग की और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों को गलत रास्ते पर जाने से रोकने के लिए खुद सतर्क रहें।