बाबा राजा झरने में डूबे मृतक बालकृष्ण कुशवाहा एवं आयुष कुशवाहा का शव जैसे ही उंचेहरा मरचुरी पहुचा इस दौरान ग्रामीणो के साथ परिजनों ने कहा हम यह मानते है कि मौत पानी मे डूबने से हुई है।लेकिन जिस तरह से उसे साथियो ने घर मे सूचना नही दी है।कही न कही शंका जाहिर होती है।।जिस वजह से पुकिस के द्वारा 2 डॉक्टरो की टीम के द्वारा मृतकों का कराया गया शव परीक्षण।