मक्सी में वीर तेजाजी महाराज की भव्य निशान यात्रा मंगलवार 12:00 बजे करीब बजरंग मोहल्ले से बड़े ही धूमधाम से निकली जो जूना बाजार, नया बाजार ,जैन मंदिर मार्ग होते हुए बस स्टैंड से एबी रोड होते हुए पटेल मार्केट स्थित तेजाजी मंदिर पर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना कर निशान अर्पित किए गए। निशान यात्रा का प्रमुख मार्गो पर भव्य स्वागत किया गया ।