सुजानगढ़। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में दो हफ्ते से हो रहे जलभराव के कारण अब लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़े हुए पानी और उसे फैली दुर्गंध के कारण एलर्जी, सांस और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी सामने आने लगी है। प्रशासन द्वारा लगाये गये आउटरीच कैंप में डॉ. सुनील मीणा ने 280 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।