मंगलवार को करीब साढे दस बजे बिनौली थाना क्षेत्र के बरनावा गांव निवासी शहजाद के मुताबिक गत 22 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक अपने परिवार के चार युवकों के साथ मिलकर पर घर में घुस गए और गाली गलौच करते हुए भाई ईनाम पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। हमले में ईनाम लहुलूहान हो गया।