हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को वित्तीय अनियमितताओं, लापरवाहियों और नाबार्ड की रिपोर्टों की अनदेखी के चलते निलंबित कर दिया है,बोर्ड को 10 दिन में जवाब देने को कहा गया है, अन्यथा विधिक कार्रवाई होगी। बैंक का प्रबंधन फिलहाल डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा को सौंपा गया है।