धनवार प्रखंड के घोड़थंभा, महेशमरवा और तारानाखो में शुक्रवार सुबह 10 बजे ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में धनवार के पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी और 20 सूत्री अध्यक्ष धनवार सह जिला संगठन सचिव झामुमो गिरिडीह शफीक अंसारी विशेष रूप से शामिल हुए।