मेट्रो की लापरवाही के चलते बरसात के पानी भरने से भड़की अधिकारियों पर मेयर प्रमिला पांडे ने मंगलवार2 बजेबताया कि साउथ सिटी में मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है। मेट्रो की लापरवाही की वजह से महीनों से जूही स्वदेशी मिल के पास करीब 3सौमीटर सीवर लाइन टूट गई है। इससे करीब आठ वार्ड यानी लाखों की आबादी वाला साउथ सिटी प्रभावित है। जिसकी वजह से काम बंद करवा दिया गया।