शनिवार को करीब 5 बजे आरटीओ कार्यालय के पास आरटीओ रिंकू शर्मा ने सदन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान आरटीओ ने बिना फिटनेस के वाहन व PUC के वाहनों की जांच की करीब 65 से अधिक वाहनों की जांच की गई जिसमें 12 वाहनों में कमी पाए जाने पर ₹20000 की चालानी कार्रवाई की गई।