शुक्रवार को करीब 11 बजे कोतवाली बागपत क्षेत्र के काठा गांव निवासी दुकानदार अनिल कुमार का आरोप है कि वह एक्सचेंज बागपत वाली सड़क पर सौंदर्य प्रसाधन का स्टाल लगाता है। शुक्रवार की सुबह करीब साढे दस बजे देवी चौक बागपत के भाजपा नेता के दो बेटे अपने साथियों संग दुकान पर पहुंचे और दुकान लगाने के लिए 600 रुपये अवैध वसूली की मांग की।