झांसी। जनपद मुख्यालय से लगभग 45 किमी दूर गरौठा विधानसभा के चिरगांव थाना क्षेत्र के पट्टी कुमर्रा गांव का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां रहने वाले लगभग 70 वर्षीय सीताराम अहिरवार को पिछले 39 सालों से हर तीन साल में एक ही सांप डसता आ रहा है। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार सीताराम को पहली बार 30-31 वर्ष की उम्र में खेत में काम करते समय काले सांप ने डसा