श्योपुर। बड़ौदा तहसील के ग्राम राडेप में मंगलवार को दोपहर 03 बजे लोकदेवता के रूप में पूजनीय तेजाजी महाराज की जयंती भादौ शुक्ल दशमी पर जिलेभर में श्रद्धा से मनाई गई। तेजादशमी के मौके एक दर्जन से अधिक गांव के लोग इस मेले में उमड़े। इस दौरान तेजाजी महाराज पर झंडा भी चढ़ाया गया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।