यूनियन ने सोमवार शाम 5 बजे एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन देकर वाहनों की सस्पेंड आरसी बहाल करने की मांग की है। ट्रक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों वाहन मालिकों और चालकों ने भजनलाल सरकार पर दमनकारी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।