नीमकाथाना में राजस्थान हाईकोर्ट के SI फैसले पर मनाया जश्न , RLP कार्यकर्ताओश्रने खेतड़ी मोड़ पर गुरुवार शाम 7:00 बजे की आतिशबाजी| राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा SI भर्ती 2021 रद्द करने पर नीमकाथाना में युवाओं ने खुशी जताई है। युवाओ ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। आज तानाशाही हारी हुई है। युवा बेरोजगारों की जीत हुई है।