प्रयागराज के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। 55 वर्षीय अब्दुल कलाम आजाद धोबहां बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते थे और LIC एजेंट भी थे। बीमा किस्त जमा करने के बाद हंडिया से अपने घर लौट रहे थे। धोबहां बाजार से लगभग 2 किलोमीटर दूर हिंगूनगर नहर के पास पहुंचते ही अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।