अज्ञात वाहन की ठोकर से ऑटो चालक और पीछे बैठी सवारी घायल हो गए थे हादसे के बाद रविवार को इस मामले पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है आपको बता दे कि पिछली 16 अगस्त को धमतरी का ऑटो चालक ईश्वर लाल साहू ऑटो में कुछ सामान लेकर भखारा स्थित एक राइस मिल आया था जहां तहसील आफिस के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी थी।