श्यामनगर गांव गांव के निवासी रिंकू सिंह उर्फ चंद्रभान की पुत्री अनुराधा ने बताया हमारा विवाह अजीत प्रताप सिंह के साथ मोहद्दीपुर गांव के साथ हुआ था हमारे पिता ने अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया हमारे पति चार पहिया कार ₹300000 की मांग कर रहे हैं पुलिस से शिकायत बदोसराय पुलिस ने दहेज उत्पीड़न केस दर्ज आज दिन शनिवार समय लगभग4:00बजे पुलिस जांच में जुटी है