पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावों के दौरान कांग्रेस ने पांच सालों में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वादों से पीछे हट गई है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग निहारी में भाजपा मंडल भराड़ी के युवाओं को संबोधित कर रहे थे।