चंपावत नगर पालिका के बालेश्वर और नागनाथ वार्ड में ततैयों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान हैं तथा वन विभाग से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। वार्ड सभासद प्रतिनिधि सनी वर्मा और सूरज प्रहरी ने बताया कि कई बार वन विभाग को लिखित शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन वन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं जिलाधिकारी से मुलाकात कर खतरे से अवगत कराया गया है।