गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी अंकुर गुप्ता के साथ चोर समझ कर मारपीट करना और जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मुहम्मद राशिद पुत्र लियाकत है। आरोपी सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी को पुलिस ने जिला न्यायालय में पेश किया है।