मोहनपुर प्रखंड से नवापुर गांव के समीप बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के टक्कर पिछले दिनों हो गए थी जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी शुक्रवार के शाम 5:00 बजे मद्रास से आई रोड सेफ्टी विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने दुर्घटना स्थल पर मौजूद सड़क की संरचना ट्रक और बस की स्थिति आदि की जांच की।साथ ही देवीपुर एम्स पहुंचकर घरेलू से बातचीत भी की।