कोटा में उल्टी दस्त व बुखार से पीड़ित 9 साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे में डेंगू के लक्षण (डेंगू लाइक इलनेस) थे। 9 साल का सचिन गुर्जर कसार का रहने वाला था। दो दिन तक तलवंडी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती रहा। 10 सितंबर की रात 9 बजे करीब उसकी मौत हो गई।