सरिया गांव के रेगर बस्ती में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 28 से 30 ट्यूबवेल की केबल से कॉपर चोरी कर लिया। अमराबाद सरपंच राकेश अलकारा ने बताया कि चोरों ने दो ट्यूबवेल की बोरिंग के अंदर तक से केबल निकालकर मौके पर ही केबल से कॉपर अलग कर ले गए। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। थानाप्रभारी मदनलाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके