प्रयागराज के मेजा तहसील क्षेत्र में गंगा और टोंस नदियों का जलस्तर कम होने से बाढ़ प्रभावित दो दर्जन गांवों के लोगों को राहत मिली है। करीब 3.53 लाख की आबादी ने लंबे समय बाद चैन की सांस ली है। पिछले पखवाड़े से गांवों में पानी भरने और घरों के डूबने से ग्रामीण बेहाल थे।चौकी, बगहा, कोना, भटौती, समाहान, सिरसा, चटवा, लोहारी,उमापुर,महेवा आदि कई गांवों को निजात मिला