नंदा देवी महोत्सव के डोला भ्रमण के दौरान एक सेवानिवृत्त शिक्षक व एक सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मी का पर्स चोर ले उड़े। इसमें हजारों की नगदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही डोला मंदिर गेट से बाहर निकला तो भीड़ बढ़ गई। इसी दौरान बजून निवासी सीआरएसटी काॅलेज के सेवानिवृत्त प्रवक्ता की पेंट की जेब से चोर ने पर्स निकाल लिया।