जनजातीय ज़िला किन्नौर के नाथपा झूला समीप NH-5 से बुधवार सुबह करीबन 8 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है।जहाँ पहाड़ो से बड़े बड़े चट्टान NH-5 पर गिरे है।जिसकारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है।और NH-5 की बहाली हेतू राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 प्राधिकरण प्रयासरत है।और चट्टानों को ड्रिल कर तोड़ा जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द सड़क की बहाली की जा सके।