सीहोर: जिले के इछावर में दशमी महापर्व पर निकली निशान यात्रा बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल। इछावर में दशमी महापर्व पर निशान यात्रा निकली,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो इछावर के प्रमुख मार्गो से होती हुई खेड़ी पुरा मंदिर तक पहुंची। नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल हुए इस दौरान जगह-जगह स्वागत किया गया।