ईरान और इजरायल के मध्य चल रहे संघर्ष को देखते हुये भारत सरकार ने विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में जिला प्रशासन स्तर से भी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर ईरान में रह रहे ऐसे भारतीय नागरिकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है।