कपसिया पंचायत स्थित तड़मा गांव के बधार से अज्ञात चोरों के द्वारा खेत पटवन में लगे सब मर्सिबल मोटर की चोरी मंगलवार आधी रात को कर ली गई। जिसकी जानकारी बुधवार सुबह किसान को उस समय हुई जब वह खेत देखने गया। किसान रोहन यादव के अनुसार स्टील बॉक्स में रहे सबमर्सिबल मोटर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। वहीं 50 फीट PVC पाइप को क्षतिग्रस्त कर फेंक दिया गया।