ढोढर आज मंगलवार दिनांक2 सितंबर को दोपहर 12:15 बजे रहवासियों ने मीडिया को अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि जब से जावरा नयागांव फोरलेन बना है तभी से प्रत्येक बारिश के मौसम में ढोढर के सर्विस लेन के सहारे बने मकानों में पानी घुसता है। पानी की प्रतिवर्ष समस्या को लेकर फोरलेन निर्माण एजेंसी से नालियों की सही निकासी की गुहार लगाते हैं, जवाबदार आंखें मूंदे बैठे हैं ।