जालुकी थानाधिकारी मनीराम द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर ठगो के खिलाफ धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सीकरी मामले में वांछित आरोपी अब्बास पुत्र कमरू जाति मेव निवासी गांव झंझार को जालुकी पुलिस ने डीग कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।पुलिस आरोपी से अन्य साइबर ठगी के मामलों की पूछताछ कर रही है।