पुखरायां कस्बे के पटेल चौक स्थित केंद्रीय कार्यालय में शनिवार की शाम करीब 7 बजे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किया। भोगनीपुर के सिहारी गांव निवासी भंते नागरूप ने ध्यान केंद्र में सुविधाए मुहैया कराए जाने की मांग की है। कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के आदेश दिए हैं।