गुरुवार शाम 7:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना के कृष्ण कुंज कॉलोनी में रेवासी क्षेत्र है करीब 10 फीट लंबा अजगर मिलने से दहश्त फैल गई. लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने अजगर पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही है अंधेरा होने के कारण घने जंगलों के बीच चल गया है अजगर, उज्जैन जिले के तराना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है,