पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के आह्वान पर शुक्रवार को देशव्यापी पेंशन आक्रोश मार्च के तहत बीकानेर में भी आक्रोश मार्च निकाला गया। कर्मचारियों की ओर से निकाले गये इस मार्च में केन्द्र सरकार की पेंशन नीति पर रोष जताया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 1 अप्रैल 2022 से राजस्थान में ओपीएस लागू है। लेकिन एनपीएस फंड सेटलमेंट न होने से सेवानिवृत्त हो रहे।