बेलदौर प्रखंड अंतर्गत डुमरी पंचायत के पनशलवा सीमाना बासा के निकट बिजली करंट के चपेट में आने से शनिवार को एक दुधारू भैंस की मौत हो गई। पशुपालक का पहचान पनशलवा गांव निवासी शंभु सिंह के रूप में की गई है। पीड़ित पशुपालक ने शनिवार की शाम पांच बजे बताया कि घटना के समय वह भैंस चरा कर अपने मवेशी बथान पर लौट रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में एचटी पोल तार के चपेट में