बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली बड़ा नहर में एक युवक ने रविवार के देर साम करीब 7:00 छलांग लगा दिया था। सोमवार के सुबह करीब 7:00 बजे पहुंची एसडीआरएफ की टीम खोजबीन शुरू कर रही है परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोहडा भवानीपुर निवासी बहादुर शाह के पुत्र दीपक शाह है जो फल व्यवसाय का कार्य बेतिया में करता है अपने घर आ रहा था।