शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में सोमवार को 12 पत्रावलियों की सुनवाई हुई, जिसमें एक दम्पति को सकुशल विदा किया गया। थाना सदर बाजार क्षेत्र के इस दम्पति की शादी नौ वर्ष पूर्व हुई थी और दोनों करीब दस माह से अलग रह रहे थे। घरेलू विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई थी।