जिले में नगर विकास एवं आवास विभाग के राज्य सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने सोमवार को नगर की 57 योजनाओं का नगर निकायों के लिए सौगात दिया है. मंत्री ने कुल 11 करोड़ 68 लाख की राशि से योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास व उदघाटन जिला अतिथि गृह से किया. योजनाओं में बक्सर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पांचों नगर निकायों में किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई.