कामडारा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे आज शनिवार को गुमला के डीएसओ ने कामडारा के पीडीएस दुकानदारों के साथ एक बैठक की।वहीं डीएसओ ने सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया कि सभी कार्डधारी लाभूको का केवाईसी यथशीघ्र करे।वहीं मृत कार्डधारी का नाम विलोपित कर उसके घर के अन्य सदस्य का नाम जोड़ा जाय।