अशोकनगर में शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के एकीकरण और बंदी के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को अभिभावक, छात्र, शिक्षक और समाजसेवियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा 9 सरकारी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया चल रही है। इन स्कूलों में लगभग 5 हजार छात्र पढ़ते हैं।