शनिवार को 2:00 बजे साडोरा की विधायक रेणु बाला ने कहा कि बरसात की वजह से हर साल लोगों का लाखों रुपए का नुकसान होता है। इसका कारण है कि समय से आधिकारिक कार्य नहीं करते वह कार्य को जब करते हैं जब बरसाते शुरू होने वाली होती है। जिसका खामियाजा हर साल जनता को भुगतना पड़ता है। आवाज उठाने पर भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं करती।