बृहस्पतिवार को शिकायत करने के लिए एक युवक जो सीएनजी ऑटो चालक है थाना सैनी गया था लेकिन परिसर में लेट गया क्योंकि उसके अन्दर ताकत नहीं थी।काफी देर तक यूंही पड़ा था।पुलिस को बताया गया तो उसे उठाकर मामला पूछा गया।उसने बताया कि उसका नाम शिवमूरत है और धारूपुर का है।बताया उसके साथियों ने मारापीटा है और पैसे छीन लिए।उसे तकलीफ हुई तो बेसुध हो गया था।