फूली डूमर थाना क्षेत्र के तेलियाखार गांव के समीप ट्रैक्टर दुर्घटना में जख्मी सवैयजोर गांव के शिवनंदन मरांडी की 42 वर्षीय पत्नी छोटकी देवी की इलाज के बाद बुधवार की दोपहर 1 बजे मौत हो गई। जिसके शव को जिलेबिया मोड़ थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। मालूम हो कि प्रखंड के भीतिया वन कार्यालय द्वारा मजदूरों को काम पर भेजा गया था।