मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर इकाई से जुड़ी विकासखंड केसली और रहली को जो गौशाला चला रहे हैं साकेत धाम गौशाला में उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इन महिलाओं को गोबर और गोमूत्र के इस्तेमाल से बनने वाले उत्पाद बनाना सिखाया गया उसके अतिरिक्त इन महिलाओं को फेस क्रीम दंत मंजन साबुन हैंड वॉश आई ड्रॉप आदि भी बनाना सिखाया जा रहा है |