गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेएलएन अस्पताल की स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजकुमार कोटवाल की जानकारी देते हुए बताया कि होली के पवन तौर पर हर्बल कलरों से ही होली खेले केमिकल से बने हुए कलर से होली ना खेली उसे चर्म रोग और एलर्जी होने की संभावना रहती है, भविष्य में चेहरे और आंखों पर नुकसान पहुंच सकता है।