मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित गनोड़ा गांव के तालाब पर मछली मारने गए व्यक्ति के हाथ में टोटा फुटा दोनों हाथ के चिथड़े उड़े और शरीर पर कई जगह लगी चोट, जिसके बाद राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी,परिजनों ने बताया कि राकेश पुत्र नानुराम निवासी पड़ोली गोर्धन का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया है।