विश्वबंधुत्व दिवस एवं ब्रह्माकुमारीज़ की प्रथम मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर करौली मंदिर, रामलीला ग्राउंड स्थित सेवा केंद्र पर रविवर6 दोपहर साढ़े तीन बजे क़रीबन भव्य रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा और महापौर कामिनी राठौर रहे।