चंडी थाना क्षेत्र के मेंहदी बिगहा के पास सोमवार की दोपहर दो बजे बस और बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सोहसराय थाना के सकुपिसराय निवासी साधु महतो के पुत्र ललिन्दर प्रसाद है। घटना के सबन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सालेपुर से मेंहदी बिगहा जाने वाली सड़क पर मेंहदी बिगहा के पास बाइक व बसमे टक्कर हो गयी।