शिवपुरी जिले के अमोलपठा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नयागांव में एक युवक से पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है।फरियादी विपिन जाटव ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी भैंस को बाड़े में बांधकर घर लौट रहा था। तभी प्राइमरी स्कूल के पीछे गांव के भूरा जाटव, मंगल जाटव और मुलायम जाटव मिले। पुरानी रंजिश के चलते तीनों ने उसे गालियां दीं।